राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़: अलवर सांसद बालकनाथ ने की जनसुनवाई, टिकट मांगनेवालों की लगी भीड़ - public hearing in Behror

अलवर सांसद बालकनाथ ने शुक्रवार को जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्या सांसद के सामने रखी. जिस पर सांसद ने क्षेत्र में जल्द ही रूके हुए कार्य शुरू करवाने का वादा किया. जनसुनवाई में टिकट के दावेदारों की भीड़ जुटी है.

public hearing in Behror,  Behror news, अलवर सांसद बालकनाथ, जनसुनवाई
बहरोड़ में जनसुनवाई कार्यक्रम

By

Published : Dec 27, 2019, 3:14 PM IST

अलवर. सांसद बाबा बालकनाथ का शुक्रवार को बहरोड़ में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया. इस जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अपनी समस्याएं सांसद के सामने रखी. जिस पर सांसद बालकनाथ ने कहा, कि आचार संहिता के बाद क्षेत्र में रूके हुए सभी कार्य शुरू किए जाएंगे.

बहरोड़ में जनसुनवाई कार्यक्रम

मीडिया से बात करते हुए बाबा बालकनाथ ने कहा, कि जनसुनवाई में आए क्षेत्र के लोगों ने बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य समस्याएं बताईं हैं. जिनको पंचायत चुनाव के बाद जल्दी से जल्दी पूरा कराया जाएगा. वहीं अलवर जिले को प्रधानमंत्री जी के द्वारा जल परियोजना में लेने की बात पर सांसद ने कहा, कि जिले की जनता प्रधानमंत्री को धन्यवाद देती है. उन्होंने कहा, कि जहां पानी की समस्या है, उस गांव को जल परियोजना से जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें. अलवर में 7 दिवसीय NSS शिविर की हुई शुरुआत

यह अच्छी बात है, कि गांव के लोग खुद चिंतन कर सकते हैं, कि पानी को समस्या को कैसे दूर करें. जिसके बाद सहयोग केंद्र से उनका सहयोग किया जाएगा. इस जनसुनवाई में परिषद, डेलीगेट पद के लिए टिकट मांगने वालों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान जनसुनवाई कम और टिकट मांगने वालों के समर्थकों की भीड़ जुटी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details