अलवर. किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की घटना पर बोलते हुए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि विरोध करने का सभी का अधिकार है. यह घटना दुखद है. इस घटना से भाजपा का कोई संबंध नहीं है. केंद्र सरकार लगातार किसानों से बातचीत कर रही है. इस समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उनको पकड़ने में लगी हुई है.
अलवर में शुक्रवार को बानसूर जाते समय रास्ते में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और राकेश टिकैत के साथी के चोट आई. इस घटना के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला करने का आरोप लगाया है. साथ ही देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस घटना को दुखद बताया. साथ ही भाजपा पर हमले का आरोप लगाया. इस घटना के बाद से लगातार बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. किसानों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और अपना विरोध दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें.राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता