अलवर. अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा. भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व पर चुनाव लड़ा जाता है. इसलिए विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly elections 2023) किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसका निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा. सांसद ने गहलोत सरकार पर सीधा हमला भा बोला है. आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पंचायत चुनावों में मतदाओं को डरा धमकार वोट लिए. जिसके कारण भाजपा अलवर पंचायत चुनाव (Alwar panchayat election)में हार गई.
उन्होंने कहा कि राज्य में 2 साल बाद सत्ता परिवर्तन होना तय है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्रियों को घमंड हो गया है. इसलिए अकारण बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के विधायक मंत्री बनने लायक नहीं है.सांसद बाबा बालक नाथ ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डरा धमका कर सत्ता का उपयोग करते हुए पंचायत चुनाव जीता है. वसुंधरा के नेतृत्व पर उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं हैं. हम सभी मिलकर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान जो फैसला लेगी. उसके हिसाब से चुनाव लड़ा जाएगा.
Alwar MP बाबा बालकनाथ का विधानसभा चुनाव को लेकर बयान पढ़ें.अलवर सांसद बाबा बालक नाथ का बड़ा बयान..कहा- अलवर और राजस्थान में तालिबान जैसे हालात
सांसद ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. नेताओं के आने-जाने का सिलसिला तो लगा रहता है. लेकिन पार्टी हमेशा रहती है. गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद परसादी लाल मीणा ने लोगों से सरकारी शराब पीने की बात कही तो वही सरकार के एक अन्य मंत्री ने सड़के कटरीना के गाल जैसे होने का बयान दे दिया. उसके बाद से लगातार पूरे प्रदेश में राजनीति हो रही है. प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.
गहलोत के मंत्रियों को सत्ता का घमंड
अलवर सांसद ने कहा कि कई जगहों पर लोगों ने शराब के खिलाफ वोटिंग की है. वहां लोग जीते और शराब हारी है. एक बार गहलोत सरकार को प्रदेश में भी शराब के खिलाफ वोटिंग करानी चाहिए. मंत्रियों के बयान पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को मंत्री पद का घमंड हो गया है. यह लोग मंत्री बनने के लायक नहीं है. इनको लगता है कि अब वह मंत्री बन गए हैं तो वो कुछ भी बयान बाजी कर सकते हैं लेकिन किसी का नाम लेकर बयानबाजी करना पूरी तरह से गलत है.
सांसद ने नगर परिषद सभापति को रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी के मुद्दे पर कहा कि अगर वो निर्दोष हैं तो न्याय उनको मिलेगा.अगर उन्होंने कुछ गलत किया है. तो उनको सजा मिलेगी. बीते कुछ माह पहले एसीबी ने सांसद के पीए पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर सांसद ने कहा कि उनका कोई पीए नहीं है. यह केवल मीडिया में भ्रम फैलाने का काम किया गया है.