अलवर. बीजेपी सांसद बालक नाथ नए साल के आखिर दिन कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को खंडहर प्रदेश बना दिया है. प्रदेश में लूट, हत्या, चोरी, रंगदारी जैसे मामले खुलेआम हो रहे हैं. आए दिन धार्मिक हिंसा हो रही है.
गहलोत सरकार पर आरोप: बाबा बालक नाथ ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के हालात खराब है. आम आदमी के काम नहीं हो रहे लोग परेशान हैं. राजनीतिक हस्तक्षेप रखने वाले व्यक्ति का काम तुरंत हो रहा है, लेकिन साधारण और आमजन के काम नहीं हो रहे है.
बालक नाथ ने की जनसुनवाई: अलवर सांसद महंत बालकनाथ ने शनिवार को स्कीम नंबर एक स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की. इस दौरान जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सांसद ने सुनी. कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया. कुछ समस्याओं के जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया.