राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3 बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - 12 साल पहले ड्राइवर मनोज से हुई थी शादी

राजस्थान के अलवर से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर आई है. परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

mother of 3 children died suspicious circumstances
3 बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों मौत

By

Published : Apr 19, 2023, 10:56 PM IST

अलवर. अलवर के सदर थाना एरिया के देसूला गांव में 30 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई. परिजन अलवर के सामान्य हॉस्पिटल पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को दहेज हत्या की शिकायत दी है. भाई ने बताया कि उसकी बहन के साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते थे. मृतका के तीन बच्चे हैं. 12 साल पहले दो बहनों की शादी एक साथ एक ही परिवार में की गई थी.

ये भी पढ़ेंःDowry Death In Dholpur: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप...दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट

12 साल पहले ड्राइवर मनोज से हुई थी शादीः अलवर के देसूला गांव निवासी पूजा उम्र 30 साल की बुधवार को अचानक मौत हो गई. 12 साल पहले पूजा और उसकी बहन अन्नू की शादी हुई थी. पूजा के दो लड़के और एक लड़की है. पूजा का मायका बल्लभगढ़ फरीदाबाद में है. पूजा के पति का नाम मनोज है. मनोज पेशे से एक ड्राइवर हैं. 12 साल पहले पूजा व अन्नू की एक ही घर में शादी हुई थी. पूजा बड़ी बहन थी. परिजनों ने बताया कि मनोज शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था. पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं. पूजा के भाई ने बताया कि 12 साल में ऐसा कोई दिन नहीं होगा. जब पूजा के घर में कलेश नहीं हुआ. उसने बताया कि इस दौरान 20 से 22 बार पूजा अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर अपने मायके आई थी. हर बार घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग आते तो हाथ-पैर जोड़कर पूजा को मनाकर वापस अपने साथ लेकर चले जाते थे.

परिजन रहते थे परेशानःपूजा के माता-पिता ने कई बार मनोज को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से हालात खराब हो जाते थे. मनोज के साथ उसके परिजन भी मारपीट करते और दहेज की मांग करते थे. पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं परिजनों ने पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी. पुलिस ने FIR दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस इस संबंध में लोगों के बयान दर्ज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details