अलवर.रविवार को अलवरशहर विधायक संजय शर्मा ने गरीब और अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क पढ़ाने के लिए बन रहे आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन किया. यह आवासीय विद्यालय संस्था श्री माधव सेवा समिति की ओर से 1500 से अधिक बच्चों के लिए बनवाया जा रहा है.
बता दें कि संस्था के द्वारा अलवर शहर में 5 विद्यालय पहले से ही चलाए जा रहे हैं, जिनमें गरीब और अनाथ बच्चों को पढ़ाया जाता है. साथ ही उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. अलवर शहर के अंबेडकर नगर में आवासीय विद्यालय का भवन बन रहा है. वहीं, छात्रों के आवासीय हॉस्टल और विद्यालय के लिए जमीन एनआरआई राजीव डागा ने उपलब्ध कराई है. अमेरिका से आए एनआरआई राजीव डागा और उनकी पत्नी नीता डागा ने अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के साथ भूमि पूजन किया. इनके द्वारा ही विद्यालय के लिए भूमि दान में दी गई है. साथ ही 1 करोड़ रुपए भवन बनवाने के लिए भी दिए गए हैं. इसके अलावा शहर के उद्योगपति विजय डाटा ने भी 51 लाख की राशि इस भवन के निर्माण के लिए दी है.