राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर शहर विधायक ने गरीब और अनाथ बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का किया भूमिपूजन - alwar MLA sanjay sharma

अलवर में रविवार को विधायक संजय शर्मा ने एक आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन किया. बताया जा रहा है कि इस आवासीय विद्यालय में गरीब और अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी. वहीं, विद्यालय भवन के लिए जमीन और भवन बनवाने का खर्च एक एनआरआई कर रहे हैं.

अलवर न्यूज़, अलवर शहर विधायक, alwar news, आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन

By

Published : Oct 7, 2019, 3:19 AM IST

अलवर.रविवार को अलवरशहर विधायक संजय शर्मा ने गरीब और अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क पढ़ाने के लिए बन रहे आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन किया. यह आवासीय विद्यालय संस्था श्री माधव सेवा समिति की ओर से 1500 से अधिक बच्चों के लिए बनवाया जा रहा है.

बता दें कि संस्था के द्वारा अलवर शहर में 5 विद्यालय पहले से ही चलाए जा रहे हैं, जिनमें गरीब और अनाथ बच्चों को पढ़ाया जाता है. साथ ही उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. अलवर शहर के अंबेडकर नगर में आवासीय विद्यालय का भवन बन रहा है. वहीं, छात्रों के आवासीय हॉस्टल और विद्यालय के लिए जमीन एनआरआई राजीव डागा ने उपलब्ध कराई है. अमेरिका से आए एनआरआई राजीव डागा और उनकी पत्नी नीता डागा ने अलवर शहर विधायक संजय शर्मा के साथ भूमि पूजन किया. इनके द्वारा ही विद्यालय के लिए भूमि दान में दी गई है. साथ ही 1 करोड़ रुपए भवन बनवाने के लिए भी दिए गए हैं. इसके अलावा शहर के उद्योगपति विजय डाटा ने भी 51 लाख की राशि इस भवन के निर्माण के लिए दी है.

अलवर शहर विधायक ने आवासीय विद्यालय का किया भूमि पूजन

यह भी पढ़ें. बानसूर प्राचीन कालका माता मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें

अलवर में इस समिति के द्वारा 2003 में अखेपुरा मोहल्ले में एक विद्यालय खोला गया था, इसमें अभी 160 बालक-बालिकाएं पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा शहर में 5 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. इन्हीं बच्चों के लिए एक भव्य विद्यालय का निर्माण करवाया जा रहा है, जहां गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details