अलवर.शहर में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं की वजह से इन दिनों अलवर जिला प्रदेश में क्राइम कैपिटल बन गया है. जिले में खुलेआम बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आए दिन लूटपाट फायरिंग सहित कई घटाएं हो रही हैं. जिले के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए सरकार ने अलवर में दो एसपी भी तैनात किए लेकिन उसके बाद भी ताबड़तोड़ घटनाओं का सिलसिला जारी है.
बिगड़ते हालात को देखते हुए अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में बढ़ते हुए क्राइम का मुद्दा रखा. शर्मा ने कहा कि अलवर में एक दिन में 7 दुकानों के ताले टूटे. तो वहीं लगातार जनवरी माह में अकेले अलवर शहर में चार एटीएम लूट के प्रयास की घटनाएं हुई. लेकिन उसके बाद से पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. लगातार हो रही घटनाओं से लोग खासे डरे हुए हैं.