बहरोड़ (अलवर)जिले के नीमराणा कस्बे के अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापरी पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. घटना के दौरान दुकानदार ने बचाओ बचाओ की आवाजें लगाई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई, लेकिन इससे पहले ही बाईक पर सवार तीनों अज्ञात बदमाश कस्बा से माजरी कला रोड़ की ओर भागते हुए फरार हो गए.
अलवरः बदमाशों ने व्यापारी पर की फायरिंग - बाल बाल बचा व्यापारी
अलवर जिले के नीमराणा कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर रात 10 बजे बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पुराना तहसील भवन समीप चूड़ी मार्केट बाजार में पहले तो एक अजय नामक व्यापारी को निशाना बना फायरिंग की और बाद में कस्बा निवासी केदारनाथ योगी के घर पर फायरिंग कर फरार हो गए.
पढ़ेंःअलवर : बहरोड़ में होटल मैनेजर से मारपीट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने आकर जांच पड़ताल की और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई.
बता दें कि पुलिस बदमाशों की बाइक की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई. जबकि कस्बे में सरेआम बदमाशों की फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल बन गया. वहीं मौके पर पंहुचे नीमराणा थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव और नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक नवाब खान घटना की जांच में लोगों से पूछताछ करते जानकारी ली है.