राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर खान हादसाः मुनाफे के आगे नियमों को फाइलों में किया दफन...गुजर रहे नाले के आसपास चल रहे 10 खान, होना चाहिए 45 मीटर दूरी पर आवंटन - illegal Mining in Alwar

अलवर जिले के टहला क्षेत्र के खोह में एक खान मंगलवार सुबह भरभराकर ढह गई (Alwar Mines Accident). खान ढहने से एक चालक की दबने से मौत हो गई. जिस जगह यह खान ढही है, वहां खानों के आवंटन में नियमों पर ताक पर रखकर काम किया गया है. पड़ताल में सामने आया है कि इस क्षेत्र से गुजर रहे नाले को दरकिनार करते हुए इसके आसपास कई खानें आवंटित हो चुकी हैं.

Alwar Mines Accident, Corruption in Alwar mines allocation
अलवर खान हादसा

By

Published : Jan 18, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 6:20 PM IST

अलवर. जिले के टहला क्षेत्र के खोह में खसरा नंबर 67/97 की खान मंगलवार सुबह अचानक भरभरा कर ढह गई. इस हादसे में एक चालक की दबने से मौत हो गई. इस पूरे मामले की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की पड़ताल के दौरान पता चला है कि इस क्षेत्र से एक नाला गुजर रहा है. सरकारी नियम के हिसाब से नाले से 45 मीटर दूर खान का आवंटन होना चाहिए लेकिन नाले के आसपास 10 खान चल रही है. साफ है कि अधिकारियों की मिलीभगत से इन खानों का आवंटन हुआ है.

जिस जगह यह हादसा हुआ (Alwar Mines Accident) उसके आसपास क्षेत्र में एक नाला है. जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है. उस नाले के दोनों तरफ करीब 10 खान आवंटित हुई व सभी में काम चल रहा है. सरकारी नियमों को ताक पर रखकर खानों का आवंटन किया गया व इनमें रात दिन खनन कार्य चलता है (Corruption in Alwar mines allocation).

अलवर खान हादसा पर नियमों की अवहेलना

यह भी पढ़ें.Alwar Marble Quarry Collapse: टहला में मार्बल की खान ढही, एक ड्राइवर जेसीबी और डंपर दबा

सुरक्षा मानकों की पालना नहीं

टहला क्षेत्र मार्बल और मार्बल खण्ड के लिए अपनी विशेष पहचान रखता है. सरकारी नियमों को ताक पर रखकर यहां खुलेआम खनन कार्य चल रहा है. सुरक्षा मानकों की पालना नहीं हो रही है. जिले में नीमराणा व रामगढ़ के बाद टहला अवैध खनन का क्षेत्र बन चुका (illegal Mining in Alwar) है. अलवर के काला कुआं निवासी दीपक गुप्ता की टहला क्षेत्र के खोह में खसरा नंबर 67/97 खान है. मंगलवार सुबह खान में खनन कार्य चल रहा था. इसी दौरान पूरी खान भरभरा कर ढह गई. घटना में एक जेसीबी डंपर ट्रैक्टर व बोदन मीणा नाम का एक चालक दब गया.

नाले के पास 10 खान

कई घंटों की मशक्कत के बाद निकाला शव

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए. कई घंटों की मशक्कत के बाद खान में दबे चालक बोदन मीणा के शव को निकाला जा सका. मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम करते हुए हंगामा किया.

यह भी पढ़ें.नागौर: पैतृक मार्बल खान का लाइसेंस जारी नहीं करने पर मकराना खनि अभियंता कार्यालय सीज

एक साल में 8 मामले सामने आ चुके हैं

अलवर में यह पहला मामला नहीं है. एक साल के दौरान रामगढ़ टहला जिले के अन्य हिस्सों में करीब 8 मामले सामने आ चुके हैं. आए दिन खान ढहने की घटना होती है. उनमें लोगों की जान जाती है. नियमों को ताक पर रखकर जिले में खनन कार्य चल रहा है. खसरा नंबर 67/97, 51/96, 500/03, 35/97, 33/96, 175/08, 924/88, 32/96, 280/06, 924/89 खान का आवंटन हुआ है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details