बानसूर (अलवर). बानसूर में मत्स्य उत्सव की तैयारियों को लेकर बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बानसूर के ऐतिहासिक किले का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने किले पर साफ-सफाई की और व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी ने दिशा-निर्देश दिए.
बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि किले को चारों ओर से आधुनिक लाइटों से सजाया जाएगा. इस ऐतिहासिक किले पर पहली बार मत्स्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा, डीएसपी सुनील जाखड़, अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे. उपखंड अधिकारी ने बताया कि बानसूर के ऐतिहासिक किले पर मत्स्य उत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए (cultural programs during Alwar Matsya Utsav) जाएंगे, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.