अलवर. जिले में शनिवार से चार दिवसीय मत्स्य उत्सव की शुरुआत हो गई है. इसके लिए सुबह साढ़े 5 बजे जगन्नाथ मंदिर में महाआरती हुई. इसमें एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत सहित शहर की महिलाओं और बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. उसके बाद ट्रैकिंग का आयोजन हुआ. साथ ही इस दौरान शाम 7 बजे फतेह जन गुंबद में जाने गजल कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
बताया जा रहा है कि मत्स्य उत्सव के दूसरे दिन 24 नवंबर को सुबह 6 बजे महल चौक से सिलीसेढ़ तक साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी. यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा. प्रतियोगिता महल चौक से शुरू होकर बायोडायवर्सिटी, पाड़ा मंदिर, माच का तिराहा, दाढ़ीकर रोड होते हुए सिलीसेढ़ झील के पीछे से होते हुए सिलीसेढ़ लेक पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि इस इवेंट में प्रतियोगियों को साइकिल भी उपलब्ध कराई जाएगी.