राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती - Agrawal Samaj

अलवर जिले के बहरोड़ उपखंड में अग्रसेन महाराज की जयंती पर झांकियां और शोभायात्रा निकाली गई. जहां रंगारंग झांकियों ने सबका मन मोह लिया. वहीं महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया और अग्रवाल समाज के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.

A procession was organized on the birth anniversary of Agrasen Maharaj, alwar news, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 30, 2019, 4:25 AM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ उपखंड में रविवार को अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. अग्रसेन महाराज की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ झांकियां और शोभायात्रा निकाली गई. महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया.

अग्रसेन महाराज की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

इस दौरान मुख्य अतिथि रामबाबू अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि सेठ श्रीधर गुप्ता, बहरोड़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोहिताश गुप्ता मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. इस दौरान अग्रवाल समाज के द्वारा भामाशाहों और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.

पढ़ेंःअलवर में नवरात्रि के मौके पर रामलीला का किया गया आयोजन

कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सभी को साथ लेकर चलना ही सबसे बड़ा धर्म है. अग्रवाल समाज हमेशा से ही समाज के अलावा हर समय धर्म के काम करता रहता है. इसलिए हमेशा गरीब लोगों की सेवा करें. गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. अग्रवाल समाज को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए मंच के माध्यम से संबोधित किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details