बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ उपखंड में रविवार को अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. अग्रसेन महाराज की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ झांकियां और शोभायात्रा निकाली गई. महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि रामबाबू अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि सेठ श्रीधर गुप्ता, बहरोड़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोहिताश गुप्ता मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. इस दौरान अग्रवाल समाज के द्वारा भामाशाहों और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.