राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर लोकसभा सीट से BSP प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप - इमरान खान

अलवर लोकसभा सीट पर बहुजन समाज की तरफ से प्रत्याशी इमरान खान ने परचा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया.

बसपा प्रत्याशी इमरान खान

By

Published : Apr 16, 2019, 8:41 PM IST

अलवर. अलवर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी इमरान खान ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी बाग में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर उनके समर्थकों को प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर रुकवाने का आरोप लगाया है. खान ने कहा कि उनके जनसभा में शामिल होने आ रहे लोगों को जगह-जगह रोका गया. इस वजह से भीड़ नहीं आ पाई है.

अलवर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी इमरान खान ने परचा दाखिल किया

उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस और भाजपा दोनों को भुगतना पड़ेगा. इसके बाद अपने समर्थकों के साथ वे नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद इमरान खान ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाएगी. बहुजन समाज पार्टी को सभी जातियों का समर्थन प्राप्त है.

बसपा प्रत्याशी खान ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सहित सभी पार्टियां चंदा के रूप में पैसा लेती हैं. लेकिन बसपा गरीबों की पार्टी है. इसलिए उसका मैनेजमेंट ठीक नहीं होने के कारण उसे पैसे का लेनदेन के लिए बदनाम किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details