अलवर. अलवर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी इमरान खान ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कंपनी बाग में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर उनके समर्थकों को प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर रुकवाने का आरोप लगाया है. खान ने कहा कि उनके जनसभा में शामिल होने आ रहे लोगों को जगह-जगह रोका गया. इस वजह से भीड़ नहीं आ पाई है.
उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस और भाजपा दोनों को भुगतना पड़ेगा. इसके बाद अपने समर्थकों के साथ वे नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया.