बहरोड़ (अलवर).प्रशासन की अनदेखी के चलते गंदे पानी और कीचड़ के बीच से अंतिम यात्रा निकाली गई. यह मार्मिक नजारा देख हर किसी की आंखों में आसूं आ गए. यह पूरा घटनाक्रम बहरोड के गोकुलपुर गांव में देखने को मिला. यहां पर गांव के बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद उसकी अंतिम यात्रा को गांव के मुख्य मार्ग से कीचड़ और गंदे पानी के बीच से निकालना पड़ा.
बता दें कि बहरोड़ से बानसूर की और जाने वाली 11 कि.मी सड़क बनाने में सवा दो साल बीत गए. ग्रामीणों के मकान तोड़कर रास्ता तो खोद दिया. लेकिन आज तक सीसी रोड का निर्माण नहीं हो पाने से रास्ते में पानी भर जाता है. साथ ही जीवन नारकीय हो गया है. इस मामले में ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया. लेकिन न तो ग्रामीणों की ठेकेदार ने सुनी और न ही स्थानीय प्रशासन ने. इसका नजारा बुधवार को दिखाई पड़ा. इससे तो यह साफ हो गया कि यहां का सरकारी सिस्टम खराब हो गया है.