राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में किसान की 7 बीघा जमीन हड़पी...शक के दायरे में तहसीलदार, पटवारी और सरपंच - Land dispute,

अलवर के बानसूर थाना क्षेत्र के तहसीलदार, पटवारी और सरपंच पर आरोप है कि उन्होंने षड़यंत्र पूर्वक एक किसान की 7 बीघा जमीन हड़प ली.किसान ने आरोप लगाया है कि उसे बंधक बनाकर जबरदस्ती फर्जी हस्ताक्षर करवा लिए.

गरीब किसान की फर्जी हस्ताक्षर करवा के जमीन हड़पी.

By

Published : Aug 3, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Aug 3, 2019, 10:52 AM IST

अलवर. जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के गांव चतरपुरा में गरीब किसान को बंधक बनाकर 3 दिन तक कमरे में बंद करके दबंगों द्वारा जमीन हड़पने का मामला सामने आया हैं.

दरअसल किसान नागर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी जमीन को तहसीलदार की मिलीभगत से मुख्तारनामा आम पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर करवा के 7 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा दी गई. यह मामला ग्राम चतरपुरा, ढाणी टीबा की ऑडीगैली के पास का है. पीड़ित नागर सिंह ने बताया कि मेरी 7 बीघा जमीन जो बहरोड़ मे नोटरी मुख्तारनामा आम में दर्ज है. जिसको तहसीलदार और पटवारी की मिलीभगत से उसपे फर्जी नामांकन दर्ज करवा दिया गया.

गरीब किसान की फर्जी हस्ताक्षर करवा के जमीन हड़पी.


पढ़ें:जमीन विवाद में हत्या का आरोपी चचेरा भाई 3 बेटों समेत गिरफ्तार

दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकिया भी दी है.ईटीवी के संवाददाता ने इस मामले को लेकर तहसीलदार से पूछा तो तहसीलदार ने बताया की मैने नागर सिंह को फोन के जरिए बात कर उनकी सहमति ली थी. उसके बाद ही मैंने रजिस्ट्री करवा दी थी. इस मामले की छानबीन होने के बाद ही पता चल पाएगा की किन अधारों पर इसकी रजिस्ट्री की गई है.


पढ़ेंघरेलू विवाद में पुत्र ने पिता को मारा चाकू, हालत गंभीर

इस पूरे मामलें में पीडि़त किसान ने बानसूर थाने में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिनमे रामकरण जाट, गिरधारी जाट सुखराम सैनी , तहसीलदार सत्यनारायण छिपा , मुकेश सिंह, सुमेर सिंह ,सुशीला देवी, दिल कोर देवी, निवासी ऑडीगैली चतरपुरा है.तथा पीडि़त किसान ने कलेक्टर से मदद की गुहार भी लगाई है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details