राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के खेड़ली में अवैध तरीके से तंबाकू उत्पाद बेचते आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद - Latest Hindi news alwar

खेड़ली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई कर तंबाकू उत्पाद की कालाबाजारी पकड़ी है. पुलिस ने अवैध तरीके से दोगुने दामों पर माल बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से करीब सवा दो लाख का माल बरामद हुआ है.

अवैध तरीके से तंबाकू उत्पाद अलवर
अवैध तरीके से तंबाकू उत्पाद अलवर

By

Published : May 14, 2021, 11:33 AM IST

अलवर. जिले की खेरली थाना पुलिस ने तंबाकू गुटखा को डबल रेट पर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 लाख दस हजार रुपये का माल बरामद किया है.

खेड़ली थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान कालावाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम, अलवर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा व वृताधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश शर्मा ने अभियान चला रखा है. अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि घोसराना गांव में मुकेश कुमार शर्मा के मकान में अवैध रूप से गुटखे का स्टॉक रखा है. जिसे दोगुने दामों में बेचा जा रहा है.

पढे़ंःचाकूबाजी में घायल युवक की मौत, हत्या के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

जिस पर शहजाद खान, महेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गांव घोसराना में मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर देखा तो ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी. आरोपी ने अपना नाम मुकेश शर्मा पुत्र कल्याण सहाय शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 46 साल निवासी घोसराना बताया. आरोपी के मकान के पास ही के एक कमरे से सफेद प्लास्टिक के 42 कट्टों में गुटखे भरे हुए थे. प्रत्येक कट्टे में 50- 50 बंडल सुपारी व जर्दे के थे जिन्हें जब्त कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए माल की कीमत कुल 2 लाख 10 हजार रुपए है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details