राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इधर जरख को रेस्क्यू करने में जुटी थी टीम, उधर पानी भर रही महिला पर कर दिया अटैक, मची दहशत - अलवर न्यूज

अलवर में लगातार वन क्षेत्र में लोगों का दखल बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ वन्यजीव आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं. बानसूर के आईटीआई कॉलेज के पास एक खेत में जरख की आने की सूचना मिली. थानागाजी में जरख के हमले से एक महिला घायल हो गई.

jarakh attack on woman, जरख का रेस्क्यू, alwar news
क खेत में जरख की आने की सूचना मिली.

By

Published : Nov 28, 2020, 1:57 PM IST

अलवर.अलवर में लगातार वन क्षेत्र में लोगों का दखल बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ वन्यजीव आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं. आए दिन शिकार के मामले सामने आते हैं. वन्य जीवो द्वारा लोगों के पालतू जानवरों पर हमले करने के मामले सामने आते हैं. बानसूर के आईटीआई कॉलेज के पास एक खेत में जरख की आने की सूचना मिली. इससे लोगों में दहशत फैल गई. मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई.

थानागाजी में जरख के हमले से एक महिला घायल हो गई.

यह भी पढ़ें:पंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण में 63.18 फीसदी हुआ मतदान, बागीडोरा पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान

3 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने जरख को रेस्क्यू किया. दूसरी तरफ अलवर के थानागाजी में जरख के हमले से एक महिला घायल हो गई, उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बानसूर कस्बे के आईटीआई कॉलेज के पास खेत में जरख देखने से लोग दहशत में आ गए. मामले की जानकारी तुरंत वन विभाग की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद जरख का रेस्क्यू किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ वहां मौजूद रही. इस काम में कुछ युवा लोगों ने भी वन विभाग की टीम का साथ दिया. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि कुछ दिन पहले मोहल्ले में पेंथर के आने की सूचना मिली थी. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जंगल क्षेत्र में लगातार लोगों के बढ़ रहे दखल के चलते वन्यजीव आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:फिर जिंदा हुआ खरीद-फरोख्त का जिन्न : मालवीय बोले- BTP विधायकों ने वसूले 10-10 करोड़, पूनिया ने गहलोत से मांगा स्पष्टीकरण

दूसरी तरफ अलवर के थानागाजी के मालथाना के हनुमान का गवाड़ा में जरख के हमले से एक महिला घायल हो गई. महिला हेडपंप पर पानी भर रही थी. इसी दौरान जनक ने पीछे से हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने महिला को इलाज के लिए थानागाजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वन अधिकारी ने बताया कि महिला पर जरख ने हमला किया है. इस दौरान पशुओं ने जरख का पीछा किया, तो वो जंगल की ओर भाग गया। अलवर में आए दिन वन्यजीवों के हमले की घटनाएं सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details