अलवर.अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर राजगढ़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे चाय की दुकान पर बैठे तीन युवकों को रौंद डाला (Alwar Hit and Run Case). इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और ठेली लगा कर अपना जीवन यापन करते थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि कार सवार आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं और दोनों ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में ही कार अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे बैठे 3 जनों को कुचलती गई.
अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर राजगढ़ के पास हादसा हुआ. इस हादसे में फिरोज (उम्र 23 साल) और जावेद (उम्र 22 साल) की मौत हो गई. जावेद शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं. हादसे में कलीम (उम्र 30 साल) गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सभी घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि कलीम को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर के अस्पताल में कलीम का इलाज चल रहा है मामले की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों को दी गई है.