बहरोड़ (अलवर).जिले की हरियाणा से लगती सीमाओं को राज्य सरकार के आदेश के बाद बुधवार से सील कर दिया गया है. राजस्थान में अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े और भारी वाहनों को छोड़कर बाहरी राज्यों से आने वाले सभी निजी और सरकारी वाहनों को बिना अनुमति के राज्य की सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं, जिन लोगों के राज्य में आने के लिए पास जारी किए गए थे, उनकी पहले बॉर्डर पर स्क्रिनिंग की जाएगी. उसके बाद ही उन्हें राज्य की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.
जिले से होकर गुजर रहे नेशनल हाइवे संख्या 8 (NH-8) पर हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर थाना पुलिस नाकाबंदी कर दी है. यहां से आगे सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आने की अनुमति दी जा रही है. बिना अनुमति के आने वाले वाहनों को राज्य में प्रवेश नही दिया जा रहा है. उन्हें पुलिसकर्मी वापस हरियाणा की तरफ भेज रहे हैं.