राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA काल में भी हेलीकॉप्टर से दुल्हन ले जाने के क्रेज में कोई कमी नहीं, अलवर में ये शादी बनी चर्चा - Rajasthan news

नीमराणा कस्बे में एक दूल्हा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए शादी के बाद दुल्हन को अनोखे अंदाज में हेलीकॉप्टर से विदा कर अपने संग ले गया. विदाई के अलग अंदाज को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

groom-taken-the-bride-by-helicopter, अलवर में अनोखी विदाई
दुल्हन की विदाई के बाद हैलिकॉप्टर से ले गया दूल्हा

By

Published : Dec 9, 2020, 1:40 PM IST

बहरोड़ (अलवर). अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. वहीं हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने का क्रेज अभी भी बरकरार है. नीमराणा कस्बे में एक दर्जी की बेटी की शादी चर्चा का विषय बन गई, जब दूल्हा अपनी दुल्हन को अनोखे अंदाज में हेलीकॉप्टर से विदा कराकर ले गया. दुल्हन की इस विदाई के अलग अंदाज को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

दुल्हन की विदाई के बाद हैलिकॉप्टर से ले गया दूल्हा

क्षेत्र के एक निजी होटल में नीमराणा के नजदीक एक गांव में रहने वाले एक दर्जी की बेटी की शादी मंगलवार को हुई. शादी के लिए दूल्हा पहले बारात लेकर हेलिकॉप्टर से पहुंचा और फिर सात फेरों के बंधन बांध कर दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ही विदाई कर ले गया. दूल्हा हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल से आया था. जानकारी के अनुसार कस्बा के नजदीक माधोसिंहपुरा गांव निवासी पेशे से टेलर मास्टर सियाराम की बेटी शिवानी की शादी बावल रेवाड़ी हरियाणा निवासी कमल सिंह के बेटे हेमंत के साथ हुई है.

यह भी पढ़े:सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा

हेमंत ने अपनी दुल्हन को ले जाने के लिए दिल्ली से हेलीकॉप्टर को हायर किया था. दूल्हे को हेलीकॉप्टर से पंहुचने पर देख दुल्हन शिवानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दुल्हन ने कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि जब उसकी विदाई हेलीकॉप्टर में होगी.

हरियाणा के बावल से हेलिकॉप्टर शाम पांच बजे ही नीमराणा में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड पर बनाये गए हेलीपैड पर गांव से अपनी दुल्हन को लेने आया था. ऐसे में कस्बे में एक निजी कॉलेज के ग्राउंड में खास व्यवस्था की गई थी. जहां पर हेलीपैड तैयार करने के साथ ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर तैनात रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details