बहरोड़ (अलवर). अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. वहीं हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने का क्रेज अभी भी बरकरार है. नीमराणा कस्बे में एक दर्जी की बेटी की शादी चर्चा का विषय बन गई, जब दूल्हा अपनी दुल्हन को अनोखे अंदाज में हेलीकॉप्टर से विदा कराकर ले गया. दुल्हन की इस विदाई के अलग अंदाज को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
क्षेत्र के एक निजी होटल में नीमराणा के नजदीक एक गांव में रहने वाले एक दर्जी की बेटी की शादी मंगलवार को हुई. शादी के लिए दूल्हा पहले बारात लेकर हेलिकॉप्टर से पहुंचा और फिर सात फेरों के बंधन बांध कर दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ही विदाई कर ले गया. दूल्हा हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल से आया था. जानकारी के अनुसार कस्बा के नजदीक माधोसिंहपुरा गांव निवासी पेशे से टेलर मास्टर सियाराम की बेटी शिवानी की शादी बावल रेवाड़ी हरियाणा निवासी कमल सिंह के बेटे हेमंत के साथ हुई है.