अलवर: जलदाय विभाग के अधिकारी आगामी समय में पानी की समस्या दूर करने के लिए अभी से जुड़ चुके है. पानी के टैंकरों की मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर ने जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए है, साथ ही पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए बोरिंग की भी सुविधा की जाएगी. जल जीवन मिशन के तहत नए कनेक्शन जारी किए जाएंगे. जिले के सभी सरकारी स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों को पानी का कनेक्शन देने सहित कई अन्य जरूरी कार्य करने के लिए जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है.
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को एससी एसटी अत्याचार निवारण के तहत सहायता राशि के लंबित प्रकरणों के संबंध में निर्देश दिए गए है. पुलिस स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रकरण वार सूची बनाकर उन्हें भेजने के लिए कहा गया है. सीवर लाइन में सेफ्टी टैंक की सफाई कराने के निर्देश दिए गए है, साथ ही वाटर शेड विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई गई है.