बहरोड़ (अलवर). जिले के सांसद कार्यालय में शानिवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद महंत बालकनाथ योगी ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
पपला मामले में सरकार नाकामः सांसद महंत बालकनाथ योगी इस दौरान योगी ने पपला मामले पर कहा कि डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी पपला का गिरफ्तार नहीं होना, सरकार की विफलता को दर्शाता है. सरकार सुरक्षा देने में विफल है. साथ ही कहा कि है प्रशासानिक अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे है.
पढ़ेः भरतपुरः कश्मीर के शोपियां में फिर सामने आई आतंकियों की बर्बरता, पापड़ा गांव के जाहिद की गोली मार कर दी हत्या
इस दौरान सांसद ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की जनसमस्याएं सुनी. जिसके बाद अधिकारियों से फोन पर बात कर जल्द से जल्द लोगो की समस्याओं का समाधान करने को कहा. जिसके बाद बालकनाथ अस्थल बोहर रोहतक के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.