राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पपला गुर्जर का गिरफ्तार नहीं होना गहलोत सरकार की विफलता : महंत बालकनाथ योगी - news of Alwar

अलवर के बहरोड़ सांसद कार्यालय में शानिवार को सांसद महंत बालकनाथ योगी ने दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान पपला गुर्जर के मामले में पर राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए सरकार को विफल बताया है.

बालकनाथ योगी अलवर दौरा, MP Mahant Balaknath Yogi MP Mahant Balaknath Yogi

By

Published : Oct 26, 2019, 10:12 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के सांसद कार्यालय में शानिवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद महंत बालकनाथ योगी ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

पपला मामले में सरकार नाकामः सांसद महंत बालकनाथ योगी

इस दौरान योगी ने पपला मामले पर कहा कि डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी पपला का गिरफ्तार नहीं होना, सरकार की विफलता को दर्शाता है. सरकार सुरक्षा देने में विफल है. साथ ही कहा कि है प्रशासानिक अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे है.

पढ़ेः भरतपुरः कश्मीर के शोपियां में फिर सामने आई आतंकियों की बर्बरता, पापड़ा गांव के जाहिद की गोली मार कर दी हत्या

इस दौरान सांसद ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की जनसमस्याएं सुनी. जिसके बाद अधिकारियों से फोन पर बात कर जल्द से जल्द लोगो की समस्याओं का समाधान करने को कहा. जिसके बाद बालकनाथ अस्थल बोहर रोहतक के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details