राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर का सामान्य अस्पताल हुआ कोविड फ्री, बढ़ रही है मरीजों की संख्या - कोरोना वायरस न्यूज राजस्थान

अलवर का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल कोविड फ्री हो चुका है. जिसके बाद अब कोरोना ओपीडी अब अस्पताल के सामने इमरती देवी धर्मशाला में चलेगी. वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

Corona Virus News Alwar, कोरोना वायरस न्यूज अलवर
सामान्य अस्पताल हुआ कोविड फ्री

By

Published : Aug 24, 2020, 2:45 AM IST

अलवर.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. जिसके बाद अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 के आसपास पहुंच चुकी है. जिले में आए दिन नहीं मरीज मिल रहे हैं. रविवार को अलवर में 143 नए मामले सामने आए.

अलवर शहर में 39, भिवाड़ी में 24, तिजारा में छह, बहरोड में 17, मालाखेड़ा में 10, मुंडावर में आठ, खेड़ली में 9, शाहजहापुर में 7, लक्ष्मणगढ़ में 5, बानसूर में 4, राजगढ़ में 2, किशनगढ़ में 2, कोटकासिम में 8, रैणी में 1, रामगढ़ में 1 मामला शामिल है. सभी मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है. गंभीर मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जबकि अन्य को घर में कॉरेंटाइंन किया गया है.

बता दें प्रशासन की तरफ से अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री कर दिया गया है. ऐसे में यहां आने वाले अन्य मरीजों का बेहतर तरह से इलाज हो सकेगा. वहीं कोविड की ओपीडी की व्यवस्था राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के सामने इमरती देवी धर्मशाला में की गई है. ओपीडी में पर्ची बनाने, मरीजों का इलाज करने, दवाई देने और सैंपल लेने सहित सभी प्रक्रिया इमरती देवी धर्मशाला में रहेगी. ऐसे में अस्पताल में आने वाले अन्य मरीज बेहतर तरह से इलाज करा सकेंगे. उनमें संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा.

पढ़ें-जयपुर में 53 थाना इलाकों के 385 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

अभी तक अस्पताल परिसर में ओपीडी चलती थी. ऐसे में संक्रमित मरीज दिनभर अस्पताल परिसर में घूमते थे. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा बना रहता था. प्रशासन की तरफ से अलवर के बाजारों के समय में बदलाव कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बाजार दोपहर 2 बजे तक खोल रहे थे. लेकिन अब फिर से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुलने का समय कर दिया गया है. इससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है, तो वहीं साथ ही लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details