बहरोड़ (अलवर).पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जसवंत यादव ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधायक के भ्रष्टाचार की रिटायर्ड जज से जांच हो तो बलजीत यादव जेल में होंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो वह खुद राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
भाजपा नेता जसवंत यादव ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर जमकर हमला बोला. यह भी पढ़ें:राजस्थान : पुलिस ने बजरी माफिया के साथ मिलकर अपने ही साथी पर किया हमला, दो कांस्टेबल सस्पेंड
पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बहरोड़ विधायक ने घटियापन की हदें पार कर दी. जिसने गरीबों का ढाई करोड़ रुपये का आटा तक नहीं छोड़ा. उनकी पत्नी 14 लाख रुपये की बिजली चोरी में पकड़ी गई, जबकि उनका बहनोई भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हो चुका है. बहरोड़ में हर जगह पर विधायक बलजीत टैक्स के नाम पर वसूली कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा शराब के ठेकों, जमीन प्लॉट सब पर वसूली की जा रही है.
यह भी पढ़ें:BJP ने जारी किया निकाय चुनाव के लिए थीम सॉन्ग...वसुंधरा समेत प्रदेश के ये प्रमुख नेता वीडियो से गायब
आपको बता दें कि दो दिन पहले बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री की पुत्रवधू महारानी के जन्मदिन पर अलवर सांसद के द्वारा गुलदस्ता भेंट करने पर टिप्पणी की थी. इसके बाद दो ओर से टीका टिप्पणी शुरू हुई. बता दें कि राजनीति में जसवंत सिंह व विधायक बलजीत यादव का छत्तीस का आंकड़ा रहा है.