अलवर.अलवर जिले के हरियाणा बॉर्डर के समीप हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली लगी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल में घायल का इलाज जारी है. इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लंबे समय बाद हरियाणा पुलिस बदमाशों के बीच खुलेआम फायरिंग हुई. घटना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
Alwar Firing: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली - पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली
राजस्थान के अलवर जिले से लगे हरियाणा बार्डर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग का समाचार प्राप्त हुआ है. बदमाश जींद से एक युवक का अपहरण करके ले जा रहे थे. फायरिंग के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली लगी है.
![Alwar Firing: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली Firing between police and miscreants](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18396029-thumbnail-16x9-alwar.jpg)
जींद से युवक का अपहरण करके ले जा रहे थे बदमाशः हरियाणा में बदमाशों द्वारा जींद से एक युवक के अपहरण करने का मामला आया था. उसके बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर पर नाकेबंदी की. इसी दौरान एक गाड़ी में बदमाश आए व बदमाश नाकेबंदी तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे. हरियाणा पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी के टायर में गोली मार दी गई. इसमें स्कॉर्पियो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वो डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पेट्रोल पंप के कर्मचारी गोली लग गई. जिसको घायल अवस्था में रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी. अब CIA और लोकल पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाए हुए है. आरोपियों की लोकेशन बावल इलाके में मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. SIT आगे की जांच करेगी.
ये भी पढ़ेंःPoliceman Injured In Crossfire: पुलिस की पिस्तौल छीन बदमाशों ने की फायरिंग, 2 बदमाश और 1 पुलिसकर्मी जख्मी
फायरिंग करते हुए फरार हो गए बदमाशः पुलिस ने बताया कि जींद नंबर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में कुछ बदमाशों ने एक लड़के को किडनैप कर लिया था. जींद पुलिस को मामले की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे लगी हुई थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाश रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर बावल इलाके में घूम रहे हैं. इस पर पुलिस टीम बावल पहुंचीं. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी के टायर पर फायरिंग की. जिसके चलते टायर फट गया. इस बीच बदमाश दनादन फायरिंग करते हुए गाड़ी से उतर कर भाग गए. फायरिंग में पास के ही एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन देवराज के गोली लग गई. इस घटना में वो गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है.