अलवर.शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 90 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया. बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने इस योजना का शुभारंभ किया. साथ ही अमृत योजना के तहत अलवर शहर के मालवीय नगर में बनी पानी की टंकी का उद्घाटन किया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक पेयजल योजनाओं की पट्टीकाओं का अनावरण किया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा अलवर में पानी की समस्या का समाधान के लिए 5 हजार करोड़ से चंबल पेयजल योजना स्वीकृत की गई है. इससे जिले के लोगों को भविष्य में पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगा. वहीं जीतेंद्र सिंह ने कहा कि खासतौर पर जो एग्रीकल्चर कॉलोनियां हैं. उनको इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. अलवर में 50 कॉलोनियां हैं जो एग्रीकल्चर की कॉलोनियां हैं. उनमें सबसे ज्यादा पानी की किल्लत थी.