राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीकाराम जूली ने 90 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजनाओं का किया शुभारंभ - Launch of drinking water scheme

अलवर शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 90 करोड़ रुपए की लागत से बुधवार पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया. इससे अलवर के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा.

अलवर पानी की किल्लत समाचार, Alwar water shortage news, पेयजल योजना का शुभारंभ, Launch of drinking water scheme

By

Published : Sep 11, 2019, 1:44 PM IST

अलवर.शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 90 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया. बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने इस योजना का शुभारंभ किया. साथ ही अमृत योजना के तहत अलवर शहर के मालवीय नगर में बनी पानी की टंकी का उद्घाटन किया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक पेयजल योजनाओं की पट्टीकाओं का अनावरण किया गया.

90 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजनाओं का हुआ शुभारंभ

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा अलवर में पानी की समस्या का समाधान के लिए 5 हजार करोड़ से चंबल पेयजल योजना स्वीकृत की गई है. इससे जिले के लोगों को भविष्य में पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगा. वहीं जीतेंद्र सिंह ने कहा कि खासतौर पर जो एग्रीकल्चर कॉलोनियां हैं. उनको इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. अलवर में 50 कॉलोनियां हैं जो एग्रीकल्चर की कॉलोनियां हैं. उनमें सबसे ज्यादा पानी की किल्लत थी.

पढ़ेंः अलवर के बहरोड़ में गंदे पानी और कीचड़ से निकली शव यात्रा

वही श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा भाजपा ने कांग्रेस शासन के समय में स्वीकृत योजनाओं को रोकने का काम किया. इसकी वजह से अलवर की जनता को पानी की किल्लत से 5 साल जूझना पड़ा था. लेकिन अब अलवर की जनता को पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details