राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सप्ताह का हुआ आयोजन - Behror Kabbadi Competition

अलवर के बहरोड़ में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और तालुक विधिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सेवा प्राधिकरण सप्ताह का आयोजन किया गया. इसके तहत राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है.

Rajasthan State Legal Services Authority,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

By

Published : Nov 3, 2019, 6:57 PM IST

अलवर (बहरोड़).जिले में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और तालुक विधिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सेवा प्राधिकरण सप्ताह का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत एडीजे श्री ब्रजेश कुमार, एसीजेएम आसुतोष कुमावत और एसीजेएम आरती माहेश्वरी ने की.

बहरोड़ में विधिक सेवा प्राधिकरण सप्ताह का आयोजन

इस दौरान एसीजेएम आसुतोष कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही सभी लीगल जानकारियों को भी जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं जैसे जननी सुरक्षा योजना, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम सहित कई योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर जागरुक करना है.

कब्बड्डी प्रतियोगिया में 35 टीमों ने लिया भाग

जिले के बहरोड़ उपखंड के कांकरा बड़ोद में कब्बड्डी प्रतियोगिया का आयोजन किया गया. जिसमें 35 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिया की शुरुआत राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डॉ. सुभाष ओला ने फीता काटकर की. इस दौरान राष्ट्रपति डॉ. सुभाष ओला ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. साथ ही कहा कि खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से जिले और देश का नाम रोशन करेंगे. इस दौरान आयोजक संदीप जाट, करोड़ा सरपंच सुरेंद्र, राजाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे.

पढेंः दिल्ली के बाद जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 226 के पार

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बहरोड़ उपखंड के महाराजावास गांव में रविवार को स्वर्गवासी माड़ाराम मेघवाल की स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में महात्मा गांधी अस्पताल और माडाराम मेघवाल सेवा संस्थान तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें गृह सचिव ने अपने स्वास्थ, बीपी और सुगर की जांच करवाई. साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के चिकित्सा शिविर लगाना एक अच्छा प्रयास है, जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. वहीं अस्पताल निदेशक वीरेंद्र पारीक ने बताया कि शिविर में 225 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया. साथ ही निशुल्क दवाइयां वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details