अलवर.अलवर जिले में 70,000 से अधिक पेंशनर हैं. पेंशनरों के लिए अलवर शहर में 12 दवा केंद्र हैं. इसके अलावा सभी ब्लॉक क्षेत्र में सरकारी पेंशनर दवा केंद्र हैं, जिन पर पेंशनरों को पेंशन डायरी के हिसाब से दवा मिलती है. पेंशन डायरियों में दवा का खेल चलता है. डॉक्टर और सरकारी भंडार की दुकानों पर काम करने वाले दवा विक्रेता आपस में समझौता कर डायरी पर अपने हिसाब की दवाई लिखते हैं. उसके बाद सरकार को लाखों का चूना लगाते हैं.
दरअसल, पेंशनर डायरी पर हर महीने लाखों की दवाएं लिखी जाती हैं, पूरे जिले में यह खेल चल रहा है. कई बार इस खेल का खुलासा हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी लगातार यह प्रक्रिया जारी है. ऐसे में एक तरफ जहां सरकारी भंडार को लाखों का चूना लग रहा है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में मिलने वाली जेनेरिक दवाओं की जगह मरीजों को निजी कंपनियों की दवाई खानी पड़ रही है. ऐसे में अलवर जिले के सभी सरकारी डॉक्टरों को बुजुर्ग पेंशनर की डायरी पर लिखने वाली दवाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है.