राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का किया निरीक्षण, जारी किए कई दिशा-निर्देश

अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार शाम राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. जिला कलेक्टर ने अस्पताल में नि:शुल्क जांच एवं निशुल्क दवा योजना की समीक्षा कर जांच की प्रक्रिया और दवा वितरण की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

alwar-district-collector, अलवर जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का किया निरीक्षण.

By

Published : Feb 19, 2020, 2:06 AM IST

अलवर. जिला कलेक्टर ने इस दौरान नि:शुल्क विशेष जन सेवा केंद्र, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी एवं एमआरआई केंद्र की सुविधाओं एवं प्रक्रिया का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नि:शुल्क दवा वितरण की प्रक्रिया को सरलीकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए पीएमओ को निर्देशित किया.

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का किया निरीक्षण.

जिला कलेक्टर ने E-ओषधि, E-उपकरण आदि ऑनलाइन दवा वितरण की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इससे पूर्व उन्होंने सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष से बैठक कर सामान्य चिकित्सालय में रखरखाव संसाधन की व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधित बात भी की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा को जनप्रतिनिधियों एवं सहभागिता से अस्पताल के लिए और अधिक संसाधन जुटाए जाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:प्रतापगढ़ कलेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग को किया अलर्ट

इसके अलावा कलेक्टर ने अस्पताल में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने और लिफ्ट को सही करवाने के लिए पीएमओ को निर्देशित किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत, डॉक्टर मोहन लाल सिंधी, सहित चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details