अलवर.जिले में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई अधिकारी मौजूद रहें. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने की. जिसमें उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली.
जिसके तहत सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं के संस्थापक से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतेंगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा.