राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश - corona virus

अलवर में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने आधिकारियों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए.

alwar news,  अलवर खबर
जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Mar 17, 2020, 3:22 AM IST

अलवर.जिले में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई अधिकारी मौजूद रहें. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने की. जिसमें उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली.

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

जिसके तहत सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं के संस्थापक से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतेंगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा.

पढ़ेंः अलवरः दो बाइकों के बीच भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट नहीं डालें अथवा उक्त व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय नगायच, भू प्रबंध अधिकारी कमल राम मीणा, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा और नगर विकास न्यास के सचिव जितेंद्र सिंह नरूका, सीएमएचओ ओपी मीणा, पीएमओ सुनील चौहान, एनजीओ, रेलवे संघ के पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details