अलवर. जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और हॉस्पिटल प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई. इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से नोटिस देने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वार्ड में मरीजों से बातचीत की और अस्पताल के बारे में स्टाफ की संख्या मरीज के हिसाब से रखने स्टाफ का नाम वार्ड में लिखवाने सहित सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
राजीव गांधी समान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने हॉस्पिटल में ऑपरेशन के नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हॉस्पिटल में ऑपरेशन क्यों नहीं हो पा रहे हैं. अगर ऑपरेशन हॉस्पिटल में हो रहे हैं तो वार्डों में बेड खाली क्यों पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि कहीं सरकारी डॉक्टर प्राइवेट हॉस्पिटल में तो जाकर ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं. इसलिए हॉस्पिटल पीएमओ सुनील चौहान से उनकी भी जांच करवाने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने बेड पर बिछने वाली चादरों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें.लोगों के मोबाइल नंबर स्वास्थ्य विभाग की बढ़ा रहे हैं परेशानी
जिला कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. इस पर मरीज ने कलेक्टर को कहा कि वो हॉस्पिटल की सेवाओं से पूरी तरह संतुष्ट है. उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कक्ष का निरीक्षण करते हुए. वहां पर मौजूद दवाइयों के बारे में और स्टाफ के बारे में जानकारी हासिल की.
अवस्थाओं को जल्द ही दूर किया जाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने हॉस्पिटल के रिकार्डों को चेक किया. इस दौरान उनके साथ हॉस्पिटल पीएमओ सुनील चौहान, एसडीएम योगेश डागुर और डॉ. राजीव गुप्ता सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा. जिला कलेक्टर ने कहा कि हॉस्पिटल में हजारों की संख्या में चादर धुलने के लिए बाहर भी जाती है. ऐसे में अस्पताल में लॉन्ड्री शुरू की जाएगी. सालभर में जो खर्चा होता है, उससे कम खर्चे में लॉन्ड्री शुरू होगी. हॉस्पिटल में टूटी हुई टाइल्स वन्य कार्य को कराया जाएगा. स्टोर के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. पानी पर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. पानी के इंतजाम जल्द अस्पताल में होंगे. ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए आउटडोर की पर्ची पर अलग से ऑपरेशन शुरू होने में ऑपरेशन जुड़ी हुई जानकारी दर्ज की जाएगी. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने दवा काउंटर सहित अन्य जगहों पर इन कर्मचारियों की लापरवाही मिली है, उनको तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए.