बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के माजरी कलां गांव में सोमवार को सरपंच चुनाव के बाद उप सरपंच पद के लिए चुनाव होना था जिसे लेकर हारे हुई प्रत्याशी कविता यादव और विजयी प्रत्याशी बीना यादव के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. अचानक शुरू हुई मारपीट से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया और दोनों पक्षों शांत कराने में जुट गया.
वहीं धीरे-धीरे दोनों पक्षों से लोग एकत्र होने लगा और मामला बढ़ने लगा जिसपर पुलिस प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत कराया. इसके साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. झगड़े के बाद बुजुर्गों ओर गणमान्य ग्रामीणों ने आपसी सहमति से दोनों पक्षों के समर्थकों के स्थान पर नरेंद्र यादव को निर्विरोध उप सरपंच बनाने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद निर्वाचन दल ने प्रशासन की मौजूदगी में सभी पंचों की सहमति से माजरी खुर्द निवाशी नरेंद्र यादव को निर्विरोध उप सरपंच चुना.