बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर पनियाला से आगे डीजल टेंकर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही बहरोड़ नीमराणा से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में लग गई. यह घटना करीब रात तीन बजे की है.
आपको बता दें कि दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे डीजल टेंकर असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर बने मकान की दीवार से जा टकराया. जिसके बाद डीजल टेंकर में आग लग गई. हादसे के दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.