अलवर.प्रदेश में सबसे ज्यादा टोल प्लाजा अलवर जिले में है. लेकिन कुछ सड़क मार्ग ऐसे हैं, जहां पर टोल देने के बाद भी लोगो को सफर करते वक्त गड्डों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ऐसे में अलवर में सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
बता दें कि अलवर जिले में कम से कम 20 से अधिक से अधिक टोल प्लाजा है. बता दें कि अलवर शहर की सीमा से बाहर निकलते ही सड़क मार्गों पर ही टोल टैक्स देना पड़ता है. वहीं वसुंधरा सरकार ने प्रदेश भर में टैक्स समाप्त हो गया था, लेकिन गहलोत सरकार में टैक्स फिर से चालू हो गया है.