अलवर.हर साल सरकारी नौकरियां किसी न किसी कारण से अटक जाती हैं. कभी कोई कोर्ट में केस करता है, तो कुछ तकनीकी पेच में फंस कर रह जाता है. इन सब में युवाओं का नुकसान होता है. नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवा सालों तक परेशान होते हैं. वहीं शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास, पुलिस सहित सभी सरकारी विभागों में इस तरह के हालात है. इन हालातों को देखते हुए गहलोत सरकार की तरफ से अभी तक रुकी हुई सभी वैकेंसियों पर तेजी से काम किया जा रहा है.
अलवर दौरे पर पहुंचे गहलोत सरकार के राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि साल 2018-17 सहित पुराने समय की कई विभागों में वैकेंसी अटकी है. जिनका समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से एक अलग से कमेटी बनाई गई है. जो प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने और रिमूव करने का काम कर रही है. न्यायालय हो या सरकार का अंदरूनी मुद्दा सभी पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.