किशनगढ़बास (अलवर). जिले के बसई कलां गांव में 15 दिन से गायब महिला का शव कुंए में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से चार घण्टे के बाद शव को कुंए से बाहर निकाला. प्रथम दृष्टया पति द्वारा ही पत्नी की हत्या कर कुंए में डालने की बात पुलिस मान रही है ,फिलहाल पति फरार है.
बता दें कि बसई कलां गांव निवासी विजय सिंह ने कुछ दिनों पूर्व अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई ,इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी, कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को खेत के कुंए में लाश पड़ी होने की जानकारी दी. वहीं देर रात होने की वजह से सुबह पुलिस जाप्ता लेकर डीएसपी कुशाल सिंह और एसएचओ अजीत बड़सरा सुबह मौके पर पहुंचे.