राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः 15 दिन से लापता महिला का कुंए में मिला शव - Alwar police investigation Alwar

अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र में 15 दिन से लापता महिला का शव शुक्रवार को कुंए में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुंए से बाहर निकाला.

अलवर महिला का शव,Alwar police investigation

By

Published : Nov 1, 2019, 8:51 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के बसई कलां गांव में 15 दिन से गायब महिला का शव कुंए में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से चार घण्टे के बाद शव को कुंए से बाहर निकाला. प्रथम दृष्टया पति द्वारा ही पत्नी की हत्या कर कुंए में डालने की बात पुलिस मान रही है ,फिलहाल पति फरार है.

15 दिन से लापता महिला का कुंए में मिला शव

बता दें कि बसई कलां गांव निवासी विजय सिंह ने कुछ दिनों पूर्व अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई ,इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी, कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को खेत के कुंए में लाश पड़ी होने की जानकारी दी. वहीं देर रात होने की वजह से सुबह पुलिस जाप्ता लेकर डीएसपी कुशाल सिंह और एसएचओ अजीत बड़सरा सुबह मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- रेनवाल नगरपालिका परिसर में 18 साल से अनावरण के इंतजार में खड़ी है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति

भिवाड़ी से एसआरएफ कम्पनी से रेस्क्यू टीम की मदद लेकर एक ग्रामीण जय सिंह को नीचे उतारा गया और चार घण्टे की मशक्कत के बाद शव को कुंए से बाहर निकाला गया.वहीं डीएसपी कुशाल सिंह ने बताया शव करीब 10 से 12 दिन पुराना है और सम्भवतया पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को कुंए में डाला गया है ,फिलहाल पति फरार है आगे अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details