राजस्थान

rajasthan

अलवरः बसपा कार्यालय में टिकटार्थियों की भीड़, कांग्रेस और भाजपा से नाराज प्रत्याशियों को BSP का सहारा

By

Published : Nov 2, 2019, 10:50 PM IST

अलवर के भिवाड़ी में बसपा पार्टी कार्यालय में शानिवार को निकाय चुनाव को लेकर विधानसभा प्रभारी की मौजूदगी में प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित किए गए.

बसपा खेमे में भी टिकटार्थियों की भीड़,A crowd of ticket members at the bsp camp

भिवाड़ी (अलवर). जिले में बहुजन समाज पार्टी भी अपनी ताल ठोकती हुई नजर आ रही है. शानिवार को निकाय चुनाव को लेकर बसपा पार्टी कार्यालय में प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी की मौजूदगी में प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित किए गए.

बसपा कार्यालय में टिकटार्थियों की भीड़

इस दौरान खास बात यह रही कि जिस प्रकार की भीड़ भाजपा और कांग्रेस के कार्यालयों में दिख रही थी. कुछ उसी तरह की भीड़ बसपा के कार्यालय में भी नजर आ रही है. कहा जा सकता है कि बेशक 6 विधायकों ने बसपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया हो, लेकिन बसपा का क्रेज शायद आज भी लोगों में बना हुआ है. इस संबंध में हमने प्रदेश महासचिव और जिलाध्यक्ष से बात की, तो उन्होंने बताया कि करीब सभी वार्डों में बसपा अपना प्रत्याशी उतारेगी लगभग सीटों पर उनके प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

पढ़ेंःअलवरः बहरोड़ में तीन दिवसीय छठ पूजा पर्व की शुरुआत

वहीं जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने दावा किया कि किसी भी सूरत में उनकी पार्टी बोर्ड बनाने को लेकर कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी. अब देखना यह गया कि आखिर निकाय चुनाव में बसपा कितना बड़ा रोल अदा कर पाती है. साथ ही भाजपा और कांग्रेस से निराश होकर लोग बसपा को ही ठिकाना ढूंढ रहे हैं. दोनों पार्टियों से निराश टिकटार्थी शानिवार को बड़ी संख्या में बसपा कार्यालय में दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details