राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar Crime News: सूने मकान से 12 लाख की चोरी, परिवार था शादी में व्यस्त - 8 लाख नकद चोरी

राजस्थान के अलवर से चोरी की एक बड़ी वारदात की खबर आई है. यहां पर चोरों ने सूने घर से करीब 12 लाख की नकदी और जेवरात पार कर दिए. परिवार के सदस्य घर में ताला बंद कर एक शादी समारोह में गए हुए थे

12 lakh stolen from an empty house
सूने मकान से 12 लाख की चोरी

By

Published : Mar 31, 2023, 3:53 PM IST

सूने मकान से 12 लाख की चोरी

अलवर.अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित दया नगर बाल्मीकि बस्ती में गुरुवार रात एक सूने मकान में चोरी हो गई. जिसमें अज्ञात चोर बारह लाख रुपए की नकदी और जेवरात पार कर ले गए. परिवार के सभी सदस्य एक शादी में व्यस्त थे. पीछे से यह घटना घटित हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःJodhpur Crime News Theft: मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी, जांच में जुटी पुलिस

8 लाख नकद, 3 तोला सोने व 3 किग्रा. चांदी के जेवर हुए चोरीः पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि रामनवमी के दिन पूरा परिवार उनके भाई के बेटे की बरात में भिंडूसी गया हुआ था. मकान ताला बंद था. घर में करीब 8 लाख नकद, 3 तोला सोने के जेवरात और 3 किलो चांदी के जेवरात रखे हुए थे. यह नकदी एक अप्रैल को भाई के बेटे की शादी के रिसेप्शन के कारण रखी थी. ऐसा यह सोचकर किया गया था कि बैंकों में छुट्टी होने के कारण कोई परेशानी न हो. इसलिए नकदी को घर में रखा था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साले को कुछ मेहमानों के साथ घर पर भेजा गया था. वहां घर पर मेहमानों को सुलाने के लिए लाना था. जब यहां आकर देखा, तो मेन गेट का तो ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर के सारे ताले टूटे हुए थे. अलमारियों का सामान बिखरा हुआ था.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिसःयह नजारा देखकर साले ने इसकी सूचना दी. संजय घर पहुंचा, तो घर में रखे करीब आठ लाख की नकदी और सोने चांदी के जेवरात गायब मिले. इसके अलावा अन्य सामान भी गायब मिला. उन्होंने बताया कि इस संबंध में तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. लेकिन अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है. पीड़ित संजय कुमार ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में सहायक पद पर कार्यरत हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. घर के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने FIR दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details