राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः संविदा पर काम कर रहे रोडवेज कर्मियों की 10 दिन से हड़ताल जारी - रोडवेज में संविदा कर्मचारियों की खबर

अलवर जिले में राजस्थान रोडवेज में संविदा पर कार्य चालकों की हड़ताल लगातार जारी है. इसकी वजह से बसों के संचालन में परेशानी हो रही है. कई रूटों पर बसों का आवागमन बाधित हो गया है. जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पढ़ रही है.

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल, roadways workers strike

By

Published : Aug 22, 2019, 10:30 PM IST

अलवर. जिले में राजस्थान राजस्थान रोडवेज में संविदा पर कार्य चालकों की हड़ताल लगातार जारी है. जिसकी वजह से बसों के संचालन में परेशानी हो रही है. पिछले 10 दिनों से संविदा पर बसों का संचालन कर रहे चालक वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं.

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल

वहीं इन चालकों को रोडवेज श्रमिक संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है. गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ से जुड़े रोडवेज श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर संविदा चालकों की मांग को जायज बताते हुए उनकी मांगों को पूरा करने की सरकार से डिमांड की है.

पढ़ें-जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड की रिमॉडलिंग का काम 25 अगस्त तक होगा पूरा, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से चालक बहुत ही कम वेतन पर रोडवेज के कर्मचारियों से बेहतर कार्य कर रहे हैं. संविदा पर कार्य कर रहे चालको ने कई बार आंदोलन किए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. सरकार को एक कमेटी गठित कर उनकी मांगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details