राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली के सम्पर्क में आने से कंटेनर में लगी आग...कड़ी मशक्कत से पाया काबू - अलवर की खबर

अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 8 पर  कंटेनर को खड़े करने के दौरान कंटेनर  के बिजली के तार के संपर्क में आने से आग लग गई.

नेशनल हाइवे 8 पर कंटेनर आग , कंटेनर के बिजली के संपर्क आग, अलवर की खबर Container fire on National Highway 8, electrical contact of container fire, news of Alwar

By

Published : Sep 2, 2019, 1:51 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के दुघेड़ा गांव के पास तारा होटल के समीप नेशनल हाइवे 8 पर साइड में कंटेनर को खड़े करने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से आग कंटेनर में लग गई. वहीं आग की लपटें दूर -दूर तक दिखाई देने के बाद फायर ब्रिगेड और नीमराणा थानां पुलिस को सूचना दी गई.

कंटेनर में लगी आग

यह भी पढ़ेंःभिवाड़ी में युवक के शोर मचाने से भागे एटीएम चोर, बैंक के करीब 32 लाख रुपए बचे

जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया. आपको ट्रक जयपुर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. तभी ड्राइवर ने फ्रेस होने के लिए कंटेनर को हाइवे से उतार कर साइड में खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन कंटेनर उपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन के सम्पर्क में आने से आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details