राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.

अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय की तस्वीर

By

Published : Apr 17, 2019, 11:46 PM IST

अलवर.भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

आहूजा का कहना है कि उनके कार्यालय के बाहर डिवाइडर पर कांग्रेस के झंडे लगे हैं. जो नियम के हिसाब से पूरी तरह से गलत हैं. इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग को दी जाएगी. अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने अलवर शहर में अंबेडकर सर्किल के पास बुधवार को अपने कार्यालय का उद्घाटन किया.

VIDEO: अलवर से कांग्रेस प्रत्याशी पर भाजपा ने लगाए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप

इस दौरान कार्यालय के बाहर व सामने रोड पर डिवाइडर की रेलिंग पर कांग्रेस के झंडे लगाए गए. कार्यालय उद्घाटन प्रक्रिया के कुछ घंटे बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जितेंद्र सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

आहूजा ने कहा कि नियम के हिसाब से जो झंडे लगाए गए हैं, जो पूरी तरीके से गलत है. निर्वाचन विभाग को सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि उनको कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details