बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाइवे 8 पर वॉल्वो बस, ट्रेलर और टाटा 407 के टकराने से हड़कंप मच गया. जिससे बस में बैठी सवारी डर गई. वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बताया जा रहा है, कि वॉल्वो बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
वॉल्वो बस चालक ने बताया, कि ट्रेलर चालक ने अचानक रांग साइड में ट्रेलर को घुमा दिया, जिससे ट्रेलर बस के पीछे हिस्से से टकरा गया. ट्रेलर की टक्कर से बस का संतुलन बिगड़ गया. बमुश्किल बस को रोका गया. इस बीच पीछे से आ रही टाटा 407 ने ट्रेलर को टक्कर मार दिया, जिससे 407 का अगला शीशा टूट गया.