बहरोड़ (अलवर). राजकीय धर्मचंद गांधी महाविद्यालय परिसर के पास युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गय है. यह घटना की जानकारी सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने वाले लोगों से मिली. इनके अनुसार पास से गुजरने पर बदबू आने से वहां जाकर देखा. मौके पर तीन चार दिन पुरानी युवक की लाश मिली.
इसकी सूचना बहरोड़ थाने को दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही बहरोड़ डीएसपी रामजीलाल चौधरी और थाना प्रभारी सुगन सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस बीच पुलिस की जांच में मौके से एक मोबाइल फोन और कपड़े मिले हैं. मोबाइल नंबरों के आधार पर मृतक युवक के परिजनों का पता लगाया गया. जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि युवक रामनिवास गुर्जर के रुप में पहचान की गई है. इनके पिता का नाम बहादुर सिंह और झीड़ा की ढाणी हरसौरा का निवासी है.