अलवर.जिले सहित पूरे प्रदेश में सरकार ने राहत शिविर शुरू किए हैं. इस बीच अलवर जिला कलेक्टर ने कहा है कि जो अधिकारी बार-बार गलती करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, महंगाई राहत कैंप के दौरान अधिकारी व कर्मचारियों के गायब रहने की सूचना मिल रही है. इस पर जिला कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि जो अधिकारी बार-बार गलती करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि जिले में राहत शिविर शुरू हो चुके हैं. शुरुआती दिनों में कुछ दिक्कत आ रही है. उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में पहले ही दिन 80 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. लोग किसी भी शहर व किसी भी जगह कैम्प में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Mehngai Rahat Camp: जिला कलेक्टर ने कहा-लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई - महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण
अलवर में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों की शिकायतों पर कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में महंगाई राहत कैंप में पहुंचे जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंटरनेट की रफ्तार धीमी है. इसलिए रजिस्ट्रेशन में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि शाम तक सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय पर कैंप में मौजूद होने व लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी व अधिकारी बार-बार लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःमहंगाई राहत कैंप में अधिकारियों पर भड़कीं विधायक प्रीति शक्तावत, थप्पड़ मारने की कही बात
धौलपुर में गाड़िया लुहारों को कलेक्टर ने दिलवाई राहतः मंगलवार को सैंपऊ उपखंड कार्यालय में महंगाई राहत कैंप का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल मौके पर ही गाड़िया लुहार के परिवारों समेत अन्य लाभार्थियों को संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर राहत व लाभ दिलाया. कलेक्टर ने समाज कल्याण अधिकारी समेत तमाम अधिकारियों से वार्ता कर गाड़ियां लुहारों के परिवारों की आवास, पेंशन एवं गेहूं की समस्या से राहत दिलाई. इसके साथ ही अन्य लाभार्थियों को कलेक्टर ने हाथों से प्रमाण पत्र दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा समाज का कोई भी पात्र व्यक्ति महंगाई रात कैंप शिविर में मिल रही योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा. समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को कैंप के माध्यम से लाभ दिलाया जाएगा.