बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर पंचायत समिति में 3 अक्टूब को पंंच और सरपंच चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे. चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर आनंदी और भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बुधवार को बानसूर क्षेत्र का दौरा किया.
जिला कलेक्टर ने बानसूर के करीब आधा दर्जन गांम पंचायत क्षेत्रों का दौरा. साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर व्यवस्थाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.
बता दें कि बानसूर के 29 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तैयारियां को लेकर भी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान करने के दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर आनंदी ने बानसूर के माजरा अहीर, भग्गू का बास, बबेडी, देवशन, लोयती सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है.