राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर कलेक्टर और भिवाड़ी एसपी ने पंचायत चुनाव को लेकर किया क्षेत्र का दौरा

अलवर जिला स्थित बानसूर के 29 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को पंच और सरपंच के चुनाव होंगे. ऐसे में जिला कलेक्टर और भिवाड़ी एसपी ने इन ग्राम पंतायतों का दौरा किया और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए. वहीं लोगों से भी शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की.

अलवर न्यूज, बानसूर पंचायत चुनाव, Bansur Panchayat Election, Panchayat elections in Alwar
पंचायत चुनाव को लेकर दौरा

By

Published : Sep 30, 2020, 7:00 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर पंचायत समिति में 3 अक्टूब को पंंच और सरपंच चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे. चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर आनंदी और भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बुधवार को बानसूर क्षेत्र का दौरा किया.

पंचायत चुनाव को लेकर दौरा

जिला कलेक्टर ने बानसूर के करीब आधा दर्जन गांम पंचायत क्षेत्रों का दौरा. साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर व्यवस्थाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

बता दें कि बानसूर के 29 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तैयारियां को लेकर भी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान करने के दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर आनंदी ने बानसूर के माजरा अहीर, भग्गू का बास, बबेडी, देवशन, लोयती सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है.

ये पढ़ें:अलवरः रामगढ़ कस्बे के शेखावत बाग में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं इन चुनाव में कुछ अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ भी हैं. जिनका दौरा करते हुए भिवाड़ी एसपी ने इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात करने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह, हरसौर थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर, सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.

कोरोना का रखा जाएगा विशेष ध्यान

मतदान के दौरान बूथों पर कोरोना गाइडलाइन को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. सभी मतदाताओं को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. वहीं सभी बूथों पर चिकित्सा विभाग की टीम भी तैनात की जाएंगी, जो मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details