अलवर.नगर विकास न्यास की अध्यक्ष आनंदी ने शुक्रवार को यूआईटी कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से यूआईटी की ओर से शहर में करवाए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की. हाल ही में जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद आनंदी पहली बार नगर विकास न्यास कार्यालय बतौर अध्यक्ष के रूप में पहुंची. इस दौरान यूआईटी सचिव आईएएस प्रताप सिंह, डिप्टी सेक्रेटरी जीतेंद्र सिंह नरूका सहित अन्य अधिकारियों से उन्होंने शहर के विकास कार्य को लेकर विचार विमर्श किया.
नगर विकास न्यास में बैठक में भाग लेने आई जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि, यह उनकी पहली बैठक है. जिसमें यूआईटी की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी उन्होंने अधिकारियों से ली. साथ ही आगे की प्राथमिकताएं भी तय की गई है. जो कार्य लंबित हैं जिनको जयपुर के स्तर पर आगे ले जाना होगा, उनके बारे में भी पूरी चर्चा की गई.