अलवर. शहर विधायक संजय शर्मा अलवर के लॉट्स डेडीकेटेड सेंटर में मरीजों का हालचाल लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत की और डॉक्टर से मरीजों के चल रहे इलाज पर चर्चा की. इस दौरान सेंटर के ICU में 9 वेंटिलेटर एक तरफ रखे हुए थे. उनको काम में नहीं लिया जा रहा था. जिसपर शहर विधायक ने तुरंत जिला कलेक्टर को ऑक्सीजन की व्यवस्था करने और वेंटिलेटर उपयोग में लेने के लिए कहा. इसके बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
देश में बढ़ रहे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है. ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की भारी कमी है लेकिन अलवर में वेंटिलेटर काम में नहीं ली जा नहीं है. बीते दिनों राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में वेंटिलेटर काम नहीं आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मरीजों की गंभीरता को देखते हुए वेंटिलेटर को काम में लिया गया. हाल ही में शहर विधायक संजय शर्मा ने अलवर के लोड्स डेडीकेटेड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान वेंटिलेटर के काम में नहीं लेने का मामला सामने आया.
यह भी पढ़ें.ऑनलाइन ठगी मामले में दो आरोपी खाताधारक गिरफ्तार, पांच लाख रुपये बरामद
निरीक्षण के दौरान संजय शर्मा ने सेंटर के तीन मंजिल पर बने वार्ड और आईसीयू में भर्ती मरीजों से बातचीत की. उनके परिजनों को जल्दी स्वस्थ होने की सांत्वना दी. साथ ही डॉक्टरों से भी विचार विमर्श करते हुए मरीजों के चल रहे इलाज पर चर्चा की. इस दौरान आईसीयू में एक तरफ करीब 9 वेंटिलेटर रखे हुए थे. उनको काम में नहीं लिया जा रहा था. शहर विधायक ने डॉक्टरों से जब इस बारे में पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि वेंटिलेटर के लिए हाई प्रेशर ऑक्सीजन की आवश्यकता है. यहां पर हाई प्रेशर ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. इसलिए वेंटिलेटर को काम में नहीं लिया जा रहा है.