अलवर नगर परिषद आयुक्त लापता अलवर.नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट पिछले दस दिनों से अपने कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं. जनता अपने काम कराने के लिए परेशान हो रही है तो वहीं पार्षदों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शहर में आयुक्त की गुमशुदगी के पोस्टर (Alwar City Council Commissioner missing poster) लगे हैं. साथ ही कमिश्नर (आयुक्त) की सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
अलवर नगर परिषद में बुधवार को भाजपा पार्षदों का विरोध देखने को मिला.
भाजपा के वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवेंद्र रसगनिया और वार्ड नंबर 10 के पार्षद महेश नायक नगर परिषद पहुंचे और उन्होंने नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट के चेंबर के बाहर गेट पर एक पर्चा चस्पा कर दिया जिस पर लिखा था कि नगर परिषद आयुक्त लापता (Alwar commissioner missing posters) हैं और कोई ढूंढ कर लाएगा तो उसको 100 रुपए इनाम दिया जाएगा. इस तरह का एक पोस्टर नगर परिषद के गेट पर भी लगाया गया है.
पढ़ें.Councillor protest in Alwar: पार्षद ने दिया अलवर नगर परिषद के गेट पर दिया धरना
पार्षद देवेंद्र रसगनिया ने बताया कि पिछले 10 दिनों से नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट दफ्तर में नहीं बैठ रहे हैं. इसके चलते समस्याएं लेकर नगर परिषद आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद आयुक्त से संबंधित कोई भी काम नगर परिषद में नहीं हो पा रहा है. कच्ची बस्ती के लोग पट्टे के लिए नगर परिषद में रोज धक्के खाने को मजबूर हैं, लेकिन उनका पट्टा भी नहीं बन पा रहा है.
पढ़ें.Uproar in the Alwar Municipal Council : उपसभापति कुर्सी पर जाकर बैठे पार्षद घनश्याम गुर्जर, कहा- न्यायालय के आदेश पर आए नगर परिषद
आयुक्त धर्मपाल जाट नगर परिषद में नजर नहीं आ रहे हैं. पट्टे की फाइल पर उनके हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे हैं. इसके अलावा नगर परिषद के पार्षद भी परेशान हैं क्योंकि उनके क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है. खुद नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर भी नगर परिषद आयुक्त के नहीं होने पर कोई कामकाज नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि नगर आयुक्त के ही हस्ताक्षर होने के बाद कार्य होता है.
पार्षद और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए परेशान होकर भाजपा पार्षद देवेंद्र रसगनिया और महेश नायक ने परिषद पहुंचकर नगर परिषद आयुक्त के चेंबर के गेट पर और नगर परिषद के मुख्य गेट पर आयुक्त लापता के पर्चे लगा दिए. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से अलवर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. अलवर नगर परिषद से सीधे तौर पर शहर के लोग जुड़े होते हैं. साफ-सफाई, विकास कार्य सभी प्रभावित हो रहे हैं.