अलवर. जिले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चर्तुभुज यदुवंशी को विभागीय आदेशों के बाद पदच्युत कर दिया गया है. वहीं उन पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए गए थे. शिकायत में आरोपों की सीबीआई और उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई थी. इस पर विभाग की ओर से विभिन्न शिकायतों की जांच भी कराई गई.
बाल अधिकारिता विभाग जयपुर के आयुक्त महेश शर्मा ने बताया कि अलवर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को पदच्युत करने के आदेश दो दिन पहले जारी हुए थे. फिलहाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद का कार्यभार किसी को नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि समिति अध्यक्ष यदुवंशी को पदच्युत करने के कारणों की जानकारी नहीं है. उन्हें किन आरोपों के चलते हटाया गया, इसकी जानकारी भी नहीं है. उच्च अधिकारियों की ओर से समिति अध्यक्ष को पदच्युत करने के आदेश मिले थे.