बानसूर.अलवर के बानसूर में एक 7 वर्षीय बालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बानसूर के गांव कराणा की है. बालक हिमांशु सैनी अपने खेत में नहाने के लिए गया था. कुएं की मोटर चलाते समय स्टार्टर में करंट आ गया जिसके चलते बच्चा वहीं चिपक गया. दूसरा बालक भी उसके साथ गया था. हिमांशु के वापस नहीं आने पर उसने अंदर जाकर देखा तो वह करंट से चिपका हुआ था. उसने हिमांशु को उठाने की कोशिश की तो उसे भी करंट का बड़ा तेज का झटका लगा तो वह दूर जाकर गिर गया.
ये भी पढ़ेंःपरीक्षा देने जा रही छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत, धौलपुर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश
डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कियाः इसके बाद किसी तरह बच्चे ने खुद को संभाला और सारी घटना अपने घर पहुंच कर परिजनों को बताई. परिजन दौड़कर खेत में पहुंचे. जहां विद्युत कनेक्शन तार को हटाकर बच्चे को कराणा की पीएससी अस्पताल लेकर गए. वहां से डॉक्टरों ने उसे बानसूर के उप जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बानसूर के डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद हिमांशु को मृत घोषित कर दिया. उसके पश्चात बच्चे का शव मॉर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
करंट लगने से दूसरे बच्चे की 4 अंगुलियां जल गईंः दूसरी ओर परिजनों ने बताया कि 2 बच्चे कुंए पर नहाने गए थे. जहां पानी की मोटर चलाते समय स्टार्टर में करंट आ गया और एक बच्चे की मौत हो गई. यह देखकर दूसरे बच्चे उसे छुड़ाने की कोशिश की तो उसके भी हाथों में करंट लग गया. जिसमें उसकी 4 अंगुलियां करंट लगने से जल गईं हैं. उसका उपचार करणा पीएसी में करके घर भेज दिया है.